मध्य प्रदेश में शुरू हुई दूसरे राउंड की काउंसलिंग, 14407 उम्मीदवारों के लिए 685 नई MBBS सीटें

मध्य प्रदेश में नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कुल 14407 उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। जिनमें श्योपुर और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में 85-85 सीटें शामिल हैं।
MP NEET Round 2 Counselling: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 17 से 20 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार कुल 14,407 उम्मीदवार इस चरण में भाग लेने के पात्र हैं।
इस बार छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कुल 685 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें श्योपुर मेडिकल कॉलेज और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में 85-85 सीटें, छिंदवाड़ा मेडिकल साइंसेज संस्थान में 43 सीटें और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में 22 सीटें शामिल हैं।
14,407 उम्मीदवार राउंड-2 के लिए पात्र
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। संशोधित मेरिट लिस्ट के अनुसार कुल 14,407 उम्मीदवार इस राउंड में भाग लेने के लिए पात्र हैं। इनमें से 1,482 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं चुना है, जबकि 2,603 उम्मीदवारों ने अपग्रेडेशन का विकल्प लिया है। अपग्रेडेशन चुनने वाले उम्मीदवारों की सीटों को इस चरण में वर्चुअल वैकेंसी माना जाएगा।
MP NEET UG 2025: नोट करें पूरा शेड्यूल
नई चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 17 से 20 सितंबर
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट परिणाम: 22 सितंबर
कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 23 से 29 सितंबर (शाम 6 बजे तक)
MOP UP राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा दर्ज करना: 23 सितंबर से 4 अक्तूबर
कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन रिज़ाइन और एडमिशन कैंसिलेशन: 23 सितंबर से 4 अक्तूबर (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹10,000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹5,000 एडवांस फीस जमा करनी होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए सभी उम्मीदवारों को ₹1 लाख और एनआरआई उम्मीदवारों को ₹10 लाख जमा करने होंगे। यह राशि दूसरे राउंड की चॉइस फिलिंग से पहले जमा करनी होगी।






