मंदसौर में डाकघर पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई, कर्मचारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग के मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नई आबादी क्षेत्र स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय में की गई
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन ने मंगलवार शाम मंदसौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए डाक विभाग के मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नई आबादी क्षेत्र में स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय में की गई, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आवेदक शुभम खींची पिता कैलाश खींची (उम्र 27 वर्ष), निवासी पहली गली, हनुमान नगर, रामटेकरी, मंदसौर, जो शाखा डाकघर गोगरपुरा, मंदसौर सिटी एसओ में डाकपाल के पद पर पदस्थ हैं, ने पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू उज्जैन समर वर्मा को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा उनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच में सजा देने की धमकी दे रहे थे और सजा से बचाने के एवज में मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा के माध्यम से 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
शिकायत की प्रारंभिक तस्दीक ईओडब्ल्यू द्वारा की गई, जो सही पाई गई। इसके बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने ट्रैप की योजना बनाई। मंगलवार शाम जैसे ही अधीक्षक के निर्देश पर मेल ओवरसियर शिवकुमार मीणा ने डाकपाल शुभम खींची से अधीक्षक के कक्ष में 15,000 रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की, ईओडब्ल्यू की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर देर रात तक ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई जारी रही। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
 
 





