भोपाल: सीएम यादव की कैबिनेट बैठक आज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सरकार की मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के लिए प्रस्तावित द्वितीय अनुपूरक बजट पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है। अनुमान है कि सरकार लगभग दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का अनुपूरक बजट लाने पर विचार कर सकती है। इस प्रस्तावित बजट में लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि में राज्य के हिस्से को जारी करने जैसे प्रावधानों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
बैठक में नक्सली हमले में शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिवार को राहत देने के विषय पर भी निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि नियमों में शिथिलता बरतते हुए उनके भाई को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति तथा परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने को मंजूरी मिल सकती है।





