भोपाल में दशहरे के बाद आरएसएस का पथ संचलन, 2 अक्टूबर से शुरू होंगे कार्यक्रम

भोपाल में इस बार विजयदशमी उत्सव के बाद आरएसएस का भव्य पथ संचलन होगा। 2 अक्टूबर से अलग-अलग जगह कार्यक्रम शुरू होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस बार विजयदशमी उत्सव के बाद राजधानी भोपाल में पथ संचलन का आयोजन करने जा रहा है। संघ से जुड़ी शाखाओं के स्वयंसेवक इसमें शामिल होंगे। संघ परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष दशहरे के मौके पर देशभर में पथ संचलन निकाले जाते हैं। इस बार भोपाल शहर में भी एक भव्य आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार, स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से मार्च करेंगे और इसमें घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है। पिछले पंद्रह दिनों से शाखाओं में अभ्यास सत्र चल रहे हैं। डफली दल और घोष वाद्ययंत्रों की टीमों को भी तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति का कहना है कि इस बार पथ संचलन पहले से ज्यादा प्रभावी और आकर्षक होगा।

2 अक्टूबर से शुरू होंगे पथ संचलन
जानकारी के अनुसार पथ संचलन के कार्यक्रम अलग-अलग तारीख में होंगे। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। 12 अक्टूबर को मुख्य कार्यक्रम हो सकता हैं। हालांकि कार्यक्रम की तारीख एक-दो दिन में तय होगी। बता दें राजधानी भोपाल में संघ की लगभग 280 शाखाएं सक्रिय हैं। इन शाखाओं में पिछले कुछ समय से नियमित अभ्यास हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा और बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं। आयोजनकर्ताओं का दावा है कि शहरभर में उत्साह का माहौल है और लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button