भू वैज्ञानिकों के 7 पद और बढ़े, अब 21 के लिए होगी भर्ती, RPSC ने जारी किया Notice

जयपुर/ अजमेर।खान एवं भू विज्ञान विभाग में अब 21 भू वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती होगी। पूर्व में 14 पदों के लिए यह भर्ती होनी थी। विभाग द्वारा 7 और पद बढ़ाने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्गवार वर्गीकरण जारी कर दिया है।यह है पूरा मामला….

– आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार आयोग के द्वारा 10 फरवरी 2016 को एक संयुक्त विज्ञापन जारी किया था।
– इसमें खान एवं भू-विज्ञान विभाग के लिए विज्ञापित भू-वैज्ञानिक के पदों की संख्या 14 थी।
– अब 7 और पद बढ़ाए गए हैं इसके फलस्वरूप कुल 21 पदों पर अब यह भर्ती होगी।
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…
– विभाग से प्राप्त नवीनतम वर्गवार वर्गीकरण आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
– इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।
– आयोग द्वारा इन पदों के लिए अभी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराना शेष है।
– इन पदों के लिए आयोग द्वारा पूर्व में ही ऑन लाइन आवेदन पत्र भराए जा चुके हैं।
– ऐसे में माना जा रहा है कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फायदा होगा।