भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल, कंटेनर और कार में हुई टक्कर

मुजफ्फरपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के कांटी एनएच फ्लाईओवर के पास हुई है।

बताया जा रहा है कि तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर के कारण घटना हुई है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों में से कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी रजनीश रंजन की पत्नी की 45 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में किया गया है। वह अपने पति के साथ में शहर की ओर से मोतिहारी की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने हेतु मेडिकल कॉलेज में भेजा है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोतिहारी की ओर से तेज रफ्तार की एक कार आ रही थी। इसी दौरान बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मुजफ्फरपुर से आ रही ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि तीन घायल बताए गए हैं।

वहीं, इस दौरान शहर की ओर से बाइक से जा रही एक दंपती की कार की इस हादसे में शिकार हो गई, जिसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार गंभीर हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा है।

पूरे मामले में कांटी थाने के प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया, ट्रक और कार में टक्कर हुई। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक ने कार में टक्कर मारी, जिस कारण दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से क्षतिग्रस्त कार को हटा दिया गया है। कुछ समय के लिए हाइवे जाम हो गया था। कांटी थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास की घटना है। मृतकों में महिला की पहचान कर ली गई है। पुरुष की पहचान की जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएस मेडिकल कॉलेज भेजा है।

Back to top button