भीम आर्मी पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, दलित वोटों को लेकर छलका दर्द
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव का दौर है और सियासी दल एक-दूसरे पर बढ़ चढ़ कर आरोप मढ़ रहे हैं, साथ ही बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भीमा आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाया जा है। उन्होंने वाराणसी से चंद्रशेखर आजाद का चुनाव लड़ने को भाजपा की षड्यंत्र बताया है, मायावती ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट करते हुए ये बात कही है।
मायावती ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘बीजेपी ने गुप्तचरी करनेे के लिये पहले चन्द्रशेखर को बी।एस।पी। में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दे।’
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि ‘दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।’