भिवानी में पांच मंजिला भवन में लगी भीषण आग

भिवानी के नया बाजार के पास स्थित चंदूहेड़ा क्षेत्र में पांच मंजिला भवन में आग लग गई। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पांच मंजिला भवन के तीन फ्लोर में गिरिराज हार्डवेयर का प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, ऊपर की दो मंजिलों में मालिकों की रिहाइश है।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। धुआं देखकर ऊपरी मंजिलों पर रह रहे मालिकों ने भागकर जान बचाई। आधा दर्जन के लगभग गाडिय़ां आग बुझाने में लगी, आग पर लगभग काबू पाया जा काबू चुका है।

वहीं मौके पर पहुंचे विधायक व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि व्यापारी को बड़ा नुकसान हुआ है।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इंकरोचमैंट के चलते फायर बिग्रेड को घटना स्थल तक पहुंचने में हुई असुविधा तो जेसीबी बुलाकर रास्ता बनाया। फायर बिग्रेड की मदद में नगर परिषद के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बड़ा सहयोग किया।

Back to top button