भारतीय टीम के हिटमैन ने किया फैंस को निराश, जिस मैदान पर खूब बनाए रन वहां इस तरह हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वन-डे में फैंस को निराश कर दिया। रोहित नागपुर में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भारतीय ओपनर का नागपुर में रिकॉर्ड शानदार है और ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।भारतीय टीम के हिटमैन ने किया फैंस को निराश, जिस मैदान पर खूब बनाए रन वहां इस तरह हुए फ्लॉप

रोहित शर्मा के लिए मौजूदा सीरीज अब तक अच्छी नहीं बीत रही है। वह पहले वन-डे में 66 गेंदों में पांच चौके की मदद से 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। टीम इंडिया और फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे वन-डे में ‘हिटमैन’ जोरदार वापसी करेंगे क्योंकि नागपुर में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन हैं। भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां दो वन-डे खेले, जिसमें 102.00 की जबरदस्त औसत से 204 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने नागपुर में दो शतक भी जमाए हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में आखिरी वन-डे अक्टूबर 2017 में हुआ था। तब रोहित ने 125 रन की उम्दा पारी खेली थी और टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम किया था। रोहित शर्मा को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।

हालांकि, रोहित शर्मा मंगलवार को पूरी तरह फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस द्वारा किए पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित थर्ड-मैन में एडम जंपा को कैच थमाकर लौटे।

रोहित शर्मा का फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब बनते जा रहा है। भारत की ओपनिंग जोड़ी क्लिक नहीं कर पा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में रोहित-शिखर की जोड़ी केवल चार रन जोड़ सकी थी जबकि दूसरे वन-डे में यह जोड़ी खाता भी नहीं खोल सकी। भारत की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में एक हजार रन पूरे करने से केवल 77 रन दूर है। वैसे, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गॉर्डन ग्रीनिज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में एक हजार रन पूरे करने वाली रोहित-शिखर की जोड़ी दूसरे नंबर पर होगी। अब देखना होगा कि यह रिकॉर्ड किस मैच में पूरा होगा।

Back to top button