भारत में बैन हैं बॉलीवुड की ये फिल्मे लेकिन विदेशों में मचाई धूम
बॉलीवुड में कई फिल्म रिलीज होती है कुछ फिल्म हिट रहती तो कुछ फ्लॉप रहती सभी फिल्म को सेंसर बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कुछ फिल्म ऐसे जिसे सेंसर बोर्ड ने भारत में रिलीज करने पर पाबंदी लगा दी.
सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट मिलता है फिर सिनेमा घर तक पहुँच दिया जाता है कई फिल्मो के हॉट सिन पर संसेर बोर्ड की कैंची चलने के बारे में आपने सुना ही होगा लेकिन यह फिल्म ऐसी जिस पर रिलीज होने से पहले संसेर बोर्ड ने पाबंदी लगा दी लेकिन इन फिल्मो ने विदेश में बहुत कमाई की.
सीन्स 2005-:
ये भी पढ़ें: 48 घंटे में सऊदी अरब के अरबपति राजकुमार अल्वालीद ने खोये 78 अरब रुपये
यह फिल्म दर्म से जुडी थी इसी कारण इसे विरोध झेलना पड़ा यह फिल्म केरल के एक पादरी की कहानी पर फिल्माई गई थी इस फिल्म से देश में दंगो की संभवना थी इस वजह से इसे सिनेमा घर तक नही पहुँच पाई.
अनफ्रीडम, 2015-:
ये भी पढ़ें: इस कॉमेडियन की बीवी की तस्वीरें देखकर फटी की फटी रह जाएँगी आपकी आंखें
कहा जाता है की इस फिल्म की कहानी बहुत मजबूत थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे मंजूरी नहीं दी इस फिल्म में भारत के कानून का विरोध किया था यह फिल्म 2 साल पहले बना थी.
कामसूत्र : एक प्रेम कहानी, 1996-:
भारतीय ग्रंथ कामसूत्र पर बनी यह फिल्म सेंसर बोर्ड को पसंद नही आई और इस फिल्म पर रिलीज होने पर पाबंदी लगा दी फिर इसके इसी नाम की दूसरी भी फिल्म बनी सेंसर बोर्ड ने उसे भी रिलीज नही होने दिया लेकिन यह फिल्मे विदेश सुपरहिट हुई और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की.
ये भी पढ़ें: #WARNING चंकी पांडे की बेटी की ये बोल्ड तस्वीरें अकेले में ही देखना
इन फिल्म का रिलीज होने का कारण यही है की कोइ फिल्म भारत के कानून का विरोध किया तो किसी में तो कोई धर्म से जुडी थी जो सेंसर बोर्ड बोर्ड को पसंद नही आई कई बार कोई फिल्म आपतिजनक होती है तो सेंसर बोर्ड उस पर रोक लगा देते है और कई ज्यादा हॉट सिन पर सेंसर बोर्ड को कैची भी चलानी पड़ती है.