भारत में एक ऐसी जगह जहाँ बहन भाई को देती है मरने का श्राप, जानें इसके पीछे का होश उड़ा देने वाला कारण

भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी परंपराएं और रीति-रिवाज निभाई जाती हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको देश एक परंपरा के बारे में बता रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं….
उत्तर भारतीय समुदायों में भाई दूज पर अनोखी प्रथा मनाई जाती है। भाई दूज के दिन बहनें यम देवता की पूजा करती हैं। पूजा करते हुए वो अपने भाइयों को कोसती हैं और मर जाने का श्राप देती हैं। हालांकि, श्राप देने के बाद अपनी जीभ पर कांटा चुभो कर इसका प्रायश्चित भी करती हैं। इसके बाद बहने अन्न ग्रहण करती है।
सड़क हादसे में गर्भवती महिला का पेट फटने से बाहर निकल आई बच्ची, तस्वीरे देख..
इसके पीछे यह मान्यता है कि यम द्वितीया (भाई दूज) को भाइयों को गाली व श्राप देने से उन्हें मृत्यु का भय नहीं रहता है।