भारत में आया LG का स्मार्टफोन Candy, ये हैं इसकी कीमत और फीचर्स

एलजी इंडिया ने गुरुवार को अपने सस्ते बजट का स्मार्टफोन ‘एलजी कैंडी’ को लॉन्च कर दिया. इस फोन में बैक कवर बदलने की फैसीलिटी है और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन में आठ मेगापिक्सल (एमपी) का रियर कैमरा और पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है. एलजी इंडिया के अद्वैत वैद्य ने कहा, “एलजी कैंडी ऐसा स्मार्टफोन है जो ग्राहकों को उनकी जीवन-पद्धति और जरूरत के अनुकूल है और उनकी सही पसंद बन सकता है.”भारत में आया LG का स्मार्टफोन Candy, ये हैं इसकी कीमत और फीचर्स

वैद्य ने कहा, “हमें विश्वास है कि इसका सुंदर कवर, कैमरा टेक्नॉलोजी और अन्य फीचर ऐसे हैं कि यह ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा जाएगा.” यह स्मार्टफोन पांच इंच का एचडी डिस्प्ले, 2,500 मिलीएंपियर आवर की बैटरी, दो जीबी रैम और 16 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है.

नीले, चमकीले और सुनहरे रंगों में यह फोन एक सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button