भारत चीन रणनीतिक वार्ता में विदेश सचिव एस जयशंकर की खरी खरी

इसकी पहली बैठक में विदेश सचिव ने उन सभी मुद्दों को चीनी पक्ष के सामने एक के बाद एक पूरी साफगोई से रखा जो पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच तनाव का कारण बने हुए हैं। उन्होंने आतंकी मौलाना मसूद अजहर का मुद्दा भी उठाया और पाक अधिकृत कश्मीर से गुजरने वाले चीन पाकिस्तान इकोनामिक कारीडोर (सीपीईसी) का मुद्दा भी था।भारत चीन रणनीतिक वार्ता में विदेश सचिव एस जयशंकर की खरी खरी

इस बैठक के बाद जयशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए जो बयान दिए उसे विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में भी उपलब्ध कराया है। वैसे भारत और चीन के बीच पिछले दो वर्षो से हर मुद्दे पर बात होती रही है लेकिन जयशंकर के तेवर बताते हैं कि भारत अब किसी भी मुद्दे को छिपाने की मंशा नहीं रखता। विदेश सचिव ने जिस तरह से पाक आतंकी मौलाना मसूद अजहर की बात चीनी पक्ष के सामने रखी उससे इस बात का साफ पता चलता है। चीन की तरफ से मसूद के खिलाफ ठोस सबूत मांगने के बयान को एक तरह से जयशंकर ने सिरे से नकार दिया।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां मसूद अजहर की हरकतों व गतिविधियों के बारे में काफी सूचना एकत्रित कर चुकी हैं। यही नहीं मसूद अजहर पर पाबंदी लगाने का काम भारत अकेले नहीं कर रहा है। दूसरे देश भी इसके पक्ष में हैं और उसके संगठन के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की धारा 1267 के तहत पाबंदी सभी सबूतों को देखते हुए ही लगाया गया है। वैसे भी मसूद के खिलाफ सबूत पेश करने की जिम्मेदारी भारत की नहीं है। जिन राष्ट्रों ने उसके खिलाफ इस तरह का प्रस्ताव किया है उन्होंने सबूत के आधार पर ही यह किया है।

भौगोलिक सार्वभौमिकता के मुद्दे को बार बार उठाने वाले चीन को भारत ने आज उसे उसके घर में ही आईना दिखाने का काम किया। इसके लिए विदेश सचिव ने सीईपीसी का मुद्दा उठाया। यह कारीडोर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुजरता है। मजेदार बात यह है कि वार्ता में चीन ने भारत से भी इस रोड व आर्थिक परियोजना में शामिल होने का प्रस्ताव दिया।

बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग का शिकंजा, 230 से ज्यादा केस दर्ज

जयशंकर का जवाब यह था कि, ”हम चीन के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं लेकिन असलियत यह है कि यह परियोजना एक ऐसे भौगोलिक हिस्से से गुजर रही है जो भारत के लिए काफी संवेदनशील है। वैसे भी चीन भौगोलिक सार्वभौमिकता को लेकर काफी संवेदनशील रहता है लेकिन उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि किस तरह से कोई देश इसमें शामिल हो सकता है जिसकी सार्वभौमिकता प्रभावित हो रही हो।”

जीवनसाथी साथ रखने के लिए 15.5 लाख कमाई जरूरी

दोनों देशों के बीच आण्विक आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल होने का मुद्दा भी उठा। भारत ने इस बात पर जोर दिया कि उसके इस समूह में शामिल होने को लेकर तकरीबन सभी देशों में सहमति है। सिर्फ चीन को इससे आपत्ति है। भारत ने आग्रह किया है कि चीन अपनी आपत्तियों पर उससे खुल कर बात करे। साथ ही इस वार्ता में द्विपक्षीय कारोबार का मुद्दा भी उठा।

स्नैपडील के फाउंडर्स नहीं लेंगे सैलरी, 600 लोगों निकाल सकती है कंपनी

विदेश सचिव ने बगैर किसी लाग लपेट के कहा कि बढ़ते व्यापारिक असंतुलन को खत्म करने की जिम्मेदारी चीन की है लेकिन वह इसके लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। वैसे दोनों देशों के बीच इस बात की सहमति बनी है कि इस वार्ता को आगे भी जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button