भारत की सबसे महंगी, आलीशान और आधुनिक ट्रेन, 15 लाख रुपए है किराया

क्या आपको भारत की सबसे आलीशान ट्रेन के बारे में पता है? नहीं पता तो हम आपको इस शाही ट्रेन के बारे में बता रहे हैं जिसका किराया ही 15 लाख रुपए है। इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है। अगर आप इंडियन रेलवे के जरिये भारत दर्शन का प्लान कर रहे हैं और आपको आलीशान सुविधाएं चाहिए तो आपके लिए महाराजा एक्सप्रेस शानदार ऑप्शन है, क्योंकि यह सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि चलता-फिरता फाइव-स्टार होटल है। आइए जानते हैं इस ट्रेन की और क्या खासियतें हैं…
महाराजा एक्सप्रेस का किराया डेढ़ लाख रुपए से स्टार्ट होकर करीब 15 लाख रुपए तक है। महाराजा एक्स्प्रेस में यात्रा के लिए लोगों के पास पांच तरह के पैकेज मौजूद हैं। ट्रेन पैकेज में मौजूद स्टेशनों पर रुकती है, यात्री वहां घूमने-फिरने के बाद वापस तयशुदा वक्त पर ट्रेन बोर्ड कर लेते हैं। इसी तरह इस चलते-फिरते फाइव स्टार होटल पर सवार होकर पर्यटक अपना सफर पूरा करते हैं।
यह ट्रेन दिल्ली या मुंबई से होती हुई आगरा, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की कीमत 1,93,490 रुपये से शुरू होकर 15,75,830 रुपये तक रखी गई है। इस ट्रेन में 23 डिब्बे हैं और 88 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के सोने के लिए 14 केबिन हैं। हर केबिन में फोन, एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर के साथ हर केबिन में बाथरूम की भी सुविधा है।
इंडियन रेलवे की बाकी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री कभी कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमेशा भीड़ और गंदगी के लिए फेमस रही कोई ट्रेन अंदर से इतनी खूबसूरत भी नजर आ सकती है। इस ट्रेन में राजशाही सजावट की गई है। इस ट्रेन में आगरा से उदयपुर घूमने वाले यात्री पूरे 7 दिन तक इस ट्रेन में रहेंगे। यह ट्रेन पटरियों पर चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है। जहां यात्री अपनी मनपसंद का भारतीय व कॉन्टिनेंटल खाना खा सकते हैं।
खाने के लिए ट्रेन के भीतर बाकायदा एक पूरा डिब्बा है। यह दिखने में एक रेस्तरां जैसा लगता है। खास बात यह है कि यह खाना लजीज, बेहतरीन और सोने और चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है।
इस ट्रेन को साल 2015 और 2016 में सेवन स्टॉर लग्जरी अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस ट्रेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रॉयल स्कॉटमैंन व इस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेनों से तुलना की जाती है।
महाराजा ट्रेन के बारे में और इसके किराये के बारे में ज्यादा जानकारी आप इसकी वेबसाइट the-maharajas.com पर जाकर हासिल कर सकते हैं।