भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज क्यों होगी रद्द

जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई बेहद गम्भीर नजर आ रहा है। आईपीएल को भले ही कोरोना की वजह से टाल दिया गया हो लेकिन बीसीसीआई बहुत जल्द आईपीएल को लेकर कोई घोषणा कर सकता है।
कुछ देश आईपीएल को अपने यहां कराने को लेकर बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा है। श्रीलंका, यूएई व न्यूजीलैंड जैसे देश आईपीएल कराने को लेकर उत्साह दिखाया है लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
उधर एक खबर यह भी आ रही है कि भारत-ऑस्ट्रेलियाई दौरे में कुछ बदलाव किया जा सकता है। कहा तो यह भी रहा है कि टी-20 सीरीज रद्द की जा सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन हो सकता है जिसका असर सीधे तौर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पड़ेगा और दौरे की तारीख भी बदलेगी।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में इंडीज की ऐतिहासिक जीत
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
जानकारी के मुताबिक आईपीएल अक्टूबर में आयोजन करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पूरी तरह से प्रभावित होगी, इस वजह से इस सीरीज की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।
पहला टी20 मैच ब्रिसबेन में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा
दूसरा टी20 कैनबरा में 14
तीसरा टी20 17 अक्टूबर को एडिलेड में होगा
पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 3 दिसंबर से शुरू होगा
दूसरा टेस्ट एडिलेड में 11 दिसंबर से खेला जाएगा
तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा
चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से होगा
वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में 12 जनवरी से शुरू होगा
दूसरा वनडे मेलबर्न में 15 जनवरी
तीसरा वनडे सिडनी में 17 जनवरी को होगा
 

Back to top button