भारत-इस्राइल व्यापार: पीयूष गोयल की उच्चस्तरीय वार्ता में फ्री ट्रेड प्रक्रिया शुरू, निवेश बढ़ने के संकेत

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि भारत और इजरायल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और अब औपचारिक वार्ताएं शुरू होंगी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का तीन दिवसीय इस्राइल दौरा दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों में एक बड़े मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। गोयल ने बताया कि 20 साल बाद किसी भारतीय उद्योग मंत्री का इस्राइल दौरा बेहद सफल रहा है और इससे भारत-इस्राइल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
इस्राइल के उद्योग मंत्री से लंबी बातचीत
गोयल ने बताया कि उनकी इस्राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री निर बारकात के साथ गहन चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने यह तय किया कि आने वाले समय में आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। भारतीय उद्योग मंत्री ने भारत में इस्राइली व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल की यात्रा और अब भारतीय प्रतिनिधिमंडल के इस्राइल आने को बड़ी सफलता बताया। गोयल ने कहा कि यह यात्रा भविष्य में दोनों देशों के बीच निवेश, टेक्नोलॉजी और औद्योगिक सहयोग को नई दिशा देगी।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत औपचारिक रूप से शुरू
गोयल ने जानकारी दी कि भारत और इजरायल के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और अब औपचारिक वार्ताएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा FTA की बातचीत शुरू होने से व्यापार, तकनीक और निवेश में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
‘आपदा को अवसर बनाना इजरायल से सीखें’
गोयल ने अपने दौरे के दौरान पेरेस सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन में इजरायल के इनोवेशन मॉडल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इजरायल ने हर संकट को चुनौती की तरह लिया और उसे अवसर में बदला।चाहे सुरक्षा, स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स या कृषि तकनीक, इजरायल ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। गोयल ने बताया कि उनकी कुछ महत्वपूर्ण बैठकों का दौर कल भी जारी रहेगा। वे इसकी जानकारी भारत लौटने के बाद साझा करेंगे।





