भारत आने वाली है दुनिया की सबसे खतरनाक तोप, जानें इस तोप के बारे में..

भारत आएगी दुनिया का सबसे खतरनाक नौसैनिक तोप. इस लगाने के बाद भारतीय नौसेना की ताकत में कई गुना की बढ़ोतरी हो जाएगी. जब ये तोप चलेगी तब दुश्मन देशों की हालत खस्ता हो जाएगी. जब ये तोप चलती है तो लगता है कि तबाही दहाड़ रही है. आइए जानते हैं भारत की नौसेना में भविष्य में शामिल होने वाली इस तोप के बारे में…

अमेरिका देगा भारत को ये तोप
ट्रंप प्रशासन ने भारत को 71 हजार करोड़ रुपए की एमके 45 (MK-45) नौसैनिक तोपें बेचने के फैसले को मंजूरी दी है. ऐसी करीब 13 तोपें भारत को दी जाएंगी. इनके साथ इनके उपकरण भी आएंगे. 

कहां होगा इन तोपों का उपयोग?
एमके-45 तोपों का इस्तेमाल युद्धपोत, तटों और लड़ाकू विमानों पर बम बरसाने के लिए किया जाता है. यह तोप दुश्मन को अपने पैरों पर खड़ा होने का समय भी नहीं देती. इससे जमीन और हवा में दुश्मनों को मार गिराना बेहद आसान होगा. 

कौन सी कंपनी बना रही है इस तोप को?
अमेरिका की बीएई सिस्टम्स लैंड एंड आर्मामेंट्स इस तोप को बना रही है. इस तोप प्रस्तावित बिक्री से भारत को दुश्मनों के हथियारों से मौजूदा और भविष्य के संकटों से निपटने में तगड़ी मदद मिलेगी.

जानिए… दुनिया में कहां के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम चीनी

तटों की सुरक्षा में मिलेगी मदद
इसकी मदद से भारत के तटों की सख्त निगरानी और सुरक्षा हो सकेगी. साथ ही आसपास के देशों से आने वाले खतरे और आतंकी गतिविधियों को खत्म करने में भी आसानी होगी. 

इन देशों के पास हैं ये तोप
अभी तक अमेरिका ने इन तोपों को ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया को ही बेचा है और थाईलैंड को भी उन्नत संस्करण दिया है. अमेरिका इन तोपों को ब्रिटेन और कनाडा को भी बेचने की तैयारी में है.

जानिए इस तोप की ताकत को31.75 किलोग्राम गोला.5 इंच कैलीबर.16 से 20 राउंड प्रति मिनट दागने में सक्षम.762 मीटर प्रति सेंकड से उड़ता है इसका गोला.25 किलोमीटर की रेंज में मचा देता है तबाही. 680 राउंड्स गोले दागने की क्षमता. 

अभी कानूनी मंजूरी मिलना बाकी
ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई सूचना का मतलब यह नहीं है कि यह सौदा मंजूर हो गया है. सौदा तय होने के लिए इसकी कानूनी मंजूरी मिलनी भी जरूरी है. 

 

 

Back to top button