भाजपा विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कॉलेज बस को लगाया धक्का

भारी बारिश के चलते एकलिंगपुरा अंडरपास के जलभराव में एक कॉलेज बस फंस गई। इसी बीच वहां से गुजर रहे भाजपा विधायक ने ग्रामीणों के साथ धक्का मारकर बस को बाहर निकाला।
उदयपुर में आज सवेरे से लगातार बारिश के चलते शहर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसी दौरान शहर के पास एकलिंगपुरा अंडरपास में जलभराव के बीच एक कॉलेज बस फंस गई, जिसमें 30 से अधिक छात्र सवार थे।
बस को फंसा देख वहां से गुजर रहे बीजेपी विधायक फूलसिंह मीणा गाड़ी से उतरे और आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर बाहर निकाला। अब यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
गौरतलब है कि उदयपुर में सुबह से ही मध्यम बारिश जारी है। बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण सवीना सब्जी मंडी समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिले के गोगुन्दा क्षेत्र में भी कई पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।