भस्म आरती में लीन विराट कोहली और कुलदीप यादव, मैच से पहले किए बाबा महाकाल के दर्शन!

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कुलदीप यादव बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले दोनों खिलाड़ी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आए।
शनिवार सुबह करीब 4 बजे विराट कोहली और कुलदीप यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर में प्रवेश से पूर्व दोनों खिलाड़ियों ने मस्तक पर त्रिपुंड (तिलक) धारण किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक भस्म आरती के दर्शन करते रहे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी मंत्रोच्चार करते हुए पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए।
भस्म आरती के उपरांत उन्होंने नंदी महाराज का विधिवत पूजन-अर्चन किया और फिर भगवान महाकाल के देहरी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से विराट कोहली और कुलदीप यादव का पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया। मंदिर परिसर में दोनों खिलाड़ियों की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर आकर उन्हें अत्यंत शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि वे भगवान महाकाल से प्रार्थना करते हैं कि क्रिकेट के साथ-साथ जीवन में भी वे निरंतर अच्छा करते रहें और सभी पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विराट कोहली और कुलदीप यादव कई बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ चुके हैं।





