भर्ती ड्राइव में विद्यार्थियों को मिली नौकरी
अमृतसर : सीकेडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड टेक्नोलॉजी में बहुराष्ट्रीय कंपनियां टैक म¨हदरा व पेटीएम के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।इस दौरान टैक म¨हदरा में प्लेसमेंट ड्राइव के चुनौतीपूर्ण पड़ाव पार करते हुए मंजू मेहरा, नवकिरन औलख, संदीप कौर, अलीशा, सुनैना कुमारी को एसोसिएट टेक्निकल स्पोर्ट के पद के तौर पर नौकरी हासिल करने में सफलता मिली।
बलजीत ¨सह, हरप्रीत सिंह, तनवीर ¨सह, लक्षय मल्होत्रा ने पेटीएम कंपनी में फील्ड सेल्ज आफिसर के रूप में पद प्राप्त किया।
सीकेडी के प्रधान चरणजीत सिंह चड्ढा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाती है।
मेंबर इंचार्ज मैडम डॉ. सुखबीर कौर माहल, नवप्रीत सिंह साहनी व प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रताप सिंह ने हेड प्लेसमेंट जगदीप सिंह पन्नू के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनको और भी उच्च स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव करवाने के लिए उत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि सीकेडी इंस्टीट्यूट ने पहले वर्ष से ही विद्यार्थियों की ट्रेनिंग को अहमियत देते उनको मोटीवेशनल व कम्यूनिकेशन स्किल, गु्रप डिस्कशन व इंटरव्यू की तैयारी पर जोर दिया है।