भरतपुर में खंडित श्रीकृष्ण चरण पादुका, पूर्व पार्षद जितेंद्र कौर ने धरना शुरू किया

भरतपुर के बिहारी जी मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीकृष्ण भगवान की पत्थर की चरण पादुका मूर्ति लंबे समय से खंडित पड़ी है। भाजपा की पूर्व पार्षद जितेंद्र कौर ने खंडित मूर्ति के विधिवत विसर्जन और नई मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर मंदिर गेट के समीप भगवान के चरणों में धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
भरतपुर जिले के आराध्य देव बिहारी जी मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्रीकृष्ण भगवान की चरण पादुका मूर्ति के खंडित होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। खंडित मूर्ति के विसर्जन और नई मूर्ति की स्थापना की मांग को लेकर भाजपा की पूर्व पार्षद जितेंद्र कौर मंदिर के गेट के समीप भगवान के चरणों में धरने पर बैठ गई हैं।
बताया जा रहा है कि बिहारी जी मंदिर परिक्रमा मार्ग पर सिनसिना बुर्ज के पास पत्थर से बनी श्रीकृष्ण भगवान की चरण पादुका लंबे समय से खंडित अवस्था में पड़ी हुई है। इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व पार्षद जितेंद्र कौर ने 5 से 6 महीने पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और खंडित मूर्ति का विधिवत विसर्जन कर नई मूर्ति स्थापित करने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस विरोध में जितेंद्र कौर ने कड़ाके की सर्दी के बीच भगवान के चरणों में बैठकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है, “ये मेरे अकेले के भगवान नहीं हैं, ये पूरे भरतपुर के भगवान हैं। खंडित मूर्ति का वहां पड़ा रहना श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करता है। प्रशासन को इस विषय में तुरंत गंभीरता दिखानी चाहिए।”
जितेंद्र कौर ने स्पष्ट कहा कि जब तक खंडित चरण पादुका का विसर्जन कर नई मूर्ति स्थापित नहीं की जाती, तब तक वे धरने पर बैठी रहेंगी। महिला के धरने पर बैठने के बाद मौके पर मथुरा गेट थाना पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, धरना स्थल पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ देखने को मिली। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन धार्मिक आस्था से जुड़ा यह मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है।





