भड़क गया सेना का जवान, महिला पत्रकार को जड़े कई थप्पड़

पाकिस्तान अपने ही लोगों के साथ क्या सलूक करता है उसका चेहरा दिखाने के लिए ये VIDEO काफी है। हाल में ही पकिस्तान की महिला Reporter के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के टीवी चैनल के-21 की reporter साइमा कंवल लोगों को नाद्रा रजिस्ट्रेशन में होने वाली तकलीफों को कवर कर रही थीं। उसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी लोगों को परेशान कर रहा था। बाद में उस सुरक्षाकर्मी की कैमरामैन से झड़प हो गई।
रिपोर्टर उसके बाद लगातार उस सुरक्षाकर्मी के खिलाफ coverage करती रही और उसे माइक पर लेकर सवाल पूछने की कोशिश करने लगी। इसी बात से बौखलाए सुरक्षाकर्मी ने महिला को एक के बाद एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। पहला थप्पड़ कैमरे में दर्ज हुआ लेकिन बाकी की सिर्फ आवाज आई। बताया जा रहा है इसके बाद guard ने हवा में गोलियां भी चलाई।
देखें पूरा वीडियो-