प्रशांत भूषण को मंगनी पड़ी माफी, भगवान कृष्ण पर किया था विवादित ट्वीट

नई दिल्लीः वरिष्ठ वकील और स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण पर किए गए अपने विवादित ट्वीट के लिए माफी मांगी है. प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘ट्वीट डिलीट करता हूं, मानता हूं लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची’

आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश योगी आदित्नाथ की सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ को भगवान कृष्ण से जोड़ते हुए विवादित टिप्पणी की थी. प्रशांत भूषण ने ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ की आलोचना करते हुए छेड़खानी करने वालों की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी थी. इसके साथ ही भूषण ने रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया है.

‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ पर प्रशांत भूषण का ट्वीट, ‘लड़कियों को छेड़ते थे भगवान कृष्ण’

भूषण ने ट्वीट में कहा है ‘रोमियो सिर्फ एक महिला से प्यार करता था, जबकि कृष्णा प्रसिद्ध ईव टीजर थे. आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह एंटी कृष्ण स्क्वॉड बना सकें.’

आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने ये ट्वीट स्वराज इंडिया के प्रवक्ता अनुपम के ट्वीट को कोट कर किया है. अनुपम ने ट्वीट में कहा है ‘हम आश्चर्यचकित न हों यदि इंग्लैंड में छेड़खानी की घटनाएं रोकने के लिए एंटी कृष्णा स्क्वॉड बना दिया जाए.’

इस मामले में एक कांग्रेस नेता की तहरीर पर उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ लखनऊ के अलावा एक मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज हुआ है. भूषण की इस टिप्पणी की बीजेपी ने आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर भूषण को जवाब दिया. पात्रा ने लिखा,’कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे. कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुख की बात है.

वहीं इस स्क्वॉड का नाम एंटी-रोमियो रखने पर भी कई लोग आपत्ति जता चुके हैं. आलोचकों का कहना है कि रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button