#बड़ी खुशखबरी: रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे को दी कई सौगातें, महिलाओं की सुरक्षा पर ज्यादा दिया जोर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड से सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा शुरू की गई। इसके साथ ही मनोज सिन्हा ने दरभंगा-वाराणसी सिटी अन्तयोदय साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। #बड़ी खुशखबरी: रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे को दी कई सौगातें, महिलाओं की सुरक्षा पर ज्यादा दिया जोर

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर रेलवे स्टेशन अब पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन बन चुका है। आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है कि जनता को लाभ पहुंचाने के लिए परियोजनाओं को समर्पित कर रहा हूं। साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास भी कर रहा हूं।

अब महिलाओं के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली की व्यवस्था शुरू की है। यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वच्छ जल मिले इसके लिए कोचों में 35 लाख की लागत से बनी 650 मीटर लंबी हाइड्रेट प्रणाली का लोकार्पण किया गया है।

गाजीपुर रेलवे स्टेशन अब पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन बन चुका है। मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास कार्यों से देश के सामान्य लोगों में जागरूकता आई है। साथ ही गाजीपुर के लोगों में यह विश्वास पैदा हुआ है कि अब सब कुछ मुमकिन है। 

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच गाइडेंस प्रणाली सहित मऊ जंक्शन स्टेशन पर 30 करोड़ की लागत से निर्मित कोचिंग टर्मिनल की 600 मीटर लंबी पिट लाइन, 250 मीटर लंबी 3 सिंक लाइनों एवं 686 मीटर लंबे स्टेबलिंग लाइन का लोकार्पण किया।

इसके अलावा 15552 वाराणसी सिटी से दरभंगा-बिहार तथा 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अन्तयोदय साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके बाद गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट के निर्माण तथा प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 के सतह का सुंदरीकरण का भी शिलान्यास किया।

Back to top button