बड़ी खबर: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2017 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेंगी.बड़ी खबर: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान

सरकार का बड़ा फैसला: अब इनकम टैक्स भरने के लिए आधार अनिवार्य

इस साल परीक्षाओं में कुल 60 लाख 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. हाईस्कूल की परीक्षा में 34 लाख 4 हजार 715 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 56 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षाएं दो पालियों सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेंगीं.

परीक्षा कराने के लिए पूरे यूपी में 11500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और 11 मार्च को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इन्हें ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाएं इसके पांच दिन बाद यानी 16 मार्च से आरंभ होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button