बड़ी खबर: पंजाब जेल पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, पांच आतंकी फरार

पंजाब की जेल पर आतंकी हमला हुआ है। दस हथियारबंद संदिग्ध आतंकियों ने रविवार को जेल पर हमला किया है।रविवार की सुबह पंजाब की नाभा जेल पर दस आतंकियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके बाद जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों पर क्रॉस फायरिंग की। इतने में मौका देख जेल से 5 आतंकी फरार हो गए।
बड़ी खबर: आपके खातों में पैसे भेज रही मोदी सरकार, जरूरी सेवाएं हुईं फ्री
फरार आतंकियों में खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स का चीफ भी शामिल है। बता दें कि खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है। इससे पहले भोपाल से आठ सिमी आतंकियों के भागने का मुद्दा गर्म रहा था। हालांकि पुलिस ने चंद घंटों में ही आतंकियों को मार गिराया था। बाद में इस एनकांउटर पर भी सवाल खड़े हुए थे।