ब्लैकमनी पर पीएमओ में 600 लोगों की कॉल- एक नई शुरुआत, मोदी

देश में इस समय सिर्फ नोटबंदी की बहार है। चारों तरफ इसी की चर्चा है। वहीं पीएमओ से खबर मिली है कि 600 लोगों ने कॉल करके ब्‍लैक मनी के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा करीब 70 फीसदी छापे पीएमओ को हासिल जानकारी के आधार पर डाले गए हैं। ब्‍लैकमनी पर पीएमओ में 600 लोगों की कॉल ने एक नई राह दिखाई है।

मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों को आए चक्कर ब्लैकमनी पर पीएमओ में 600 लोगों की कॉल- एक नई शुरुआत-

सूत्रों से जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक 8 नवंबर के बाद पीएमओ को हर रोज 15 से 20 कॉल आ रहे हैं। इस तरह से फोन कर पीएमओ को लोग कालेधन या उसकी एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते रहते हैं। इस तरह के कॉल से हासिल जानकारियों का मिलान किया जाता है और इसे जरूरत के मुताबिक संबंधित आयकर विभाग या ईडी और पुलिस को दे दिया जाता है। पीएमओ सूत्रों के अनुसार ऐसे कालेधन की जानकारी देने वाले ऐसे 100 फीसदी कॉल सही पाए गए हैं। सरकार ने कालेधन की जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन भी घोषित कर रखी है, लेकिन लोग सीधे पीएमओ से संपर्क बनाने में हिचक नहीं रहे हैं।

नोटबंदी के बाद से 21 दिसंबर तक 3590 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।  आयकर विभाग के अनुसार इस दौरान 505 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए गए, जिनमें से 93 करोड़ रुपये नए करेंसी नोट में थे। इसके साथ ही सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने इस संबंध में आगे की जांच के लिए 215 मामले ईडी को, जबकि 185 मामले सीबीआई के पास भेजे हैं। इसके अलावा विभाग ने 3,589 से ज्यादा नोटिस जारी किए हैं। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे में लगे लोगों को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापे मार रही है।

 
Back to top button