ब्रेस्ट मिल्क बेचती है ये महिला, हर दिन करती है 66 हजार की कमाई

डॉक्टर ये हिदायत देते हैं कि नवजात बच्चों को 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए. कुछ औरतों को ज्यादा मात्रा में ब्रेस्ट मिल्क बनता है, जिसकी वजह से उन्हें अतिरिक्त मिल्क को मशीन से पंप कर के निकालना पड़ता है. विदेशों में अब इसी मिल्क को कई औरतें बेचकर पैसे कमा रही हैं. हाल ही में कुछ औरतों ने बताया कि वो इसके जरिए मोटी कमाई कर रही हैं. अमेरिका की एक महिला इस वजह से चर्चा में आ गई हैं, जिन्होंने दावा किया है कि वो ब्रेस्ट मिल्क बेचकर हर दिन 66 हजार रुपये की कमाई कर रही हैं. हैरानी की बात ये है कि उनके ग्राहकों में जिम जाने वाले पहलवान भी शामिल हैं.

कीरा विलियम्स नाम की एक अमेरिकी महिला मां बनने के बाद अपने मदरहुड (मातृत्व) को पैसा कमाने का जरिया बना रही हैं. अटलांटा की रहने वाली कीरा रोजाना लगभग 800 डॉलर (₹66,000) तक की कमाई सिर्फ अपने ब्रेस्ट मिल्क को बेचकर कर रही हैं. वह फेसबुक पर इसे बेचती हैं, और अब तक 3,500 औंस (100 लीटर से ज्यादा) दूध बेच चुकी हैं. उनकी सबसे बड़ी ग्राहक हैं दूसरी माएं जिनके पास खुद दूध नहीं बनता, और हैरानी की बात ये है कि उनके ग्राहक बॉडीबिल्डर भी हैं, जो इसे प्री-वर्कआउट ड्रिंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. ये बॉडीबिल्डर ब्रेस्ट मिल्क को “प्राकृतिक प्रोटीन शेक” मानते हैं और एक औंस के लिए 2 डॉलर तक भुगतान करते हैं, जबकि सामान्यतः माएं इसे 50 सेंट प्रति औंस पर बेचती हैं.

पुरुष भी खरीदते हैं ब्रेस्ट मिल्क
हालांकि, कीरा बताती हैं कि पुरुष ग्राहकों को दूध बेचते समय उन्हें सतर्क रहना पड़ता है, क्योंकि कभी-कभी कुछ ग्राहक ‘अजीब इरादों’ से भी संपर्क करते हैं. कई बार उन्हें ऐसे मैसेज मिलते हैं जो सीमाओं को लांघते हैं लेकिन सतर्कता और समझदारी से वह इस “वर्चुअल माइनफील्ड” को पार करती हैं. ब्रेस्ट मिल्क को लंबे समय से सुपरफूड माना जाता है, इसमें विटामिन A, B6, B12, D, आयरन, कैल्शियम, जिंक जैसे तत्व पाए जाते हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान तो वैज्ञानिकों ने इसके एंटीबॉडी गुणों को देखते हुए इसे संभावित इलाज के रूप में भी देखा. इससे ब्रेस्ट मिल्क की मांग और भी बढ़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button