अभी-अभी : ब्रिटेन हमले में जान पर खेलकर मंत्री ने पुलिस वाले को बचाया

लंदन। ब्रिटेन की संसद पर हमले की कोशिशों के बीच हाउस ऑफ कॉमन्स में करीब 400 सांसद मौजूद थे। वह सभी आसपास हो रही वारदातों और उसके बाद की पुलिस छानबीन के बीच कई घंटों तक संसद भवन के अंदर ही बंद रहे। ऐसे निर्देश सुरक्षा कारणों से पुलिस महकमे की ओर से दिए गए थे। लेकिन टेरिजा मे सरकार में विदेश मामलों के मंत्री टोबियस एलवुड ने अपनी जान की परवाह किए बिना सबसे पहले बाहर आकर जख्मी पुलिस कर्मी की जान बचाने की भरसक कोशिश की।

यह भी पढ़े : अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार: कच्चे तेल की कीमत 50.53 डॉलर प्रति बैरल

अभी-अभी : ब्रिटेन हमले में जान पर खेलकर मंत्री ने पुलिस वाले को बचाया

ब्रिटिश सेना में कैप्टन रह चुके कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टोबियस एलवुड ने संसद भवन के बाहर आकर हमलावर के चाकू से घायल पुलिस कर्मी का बेतहाशा बहता खून रोकने की कोशिश की। उन्होंने घायल पुलिस कर्मी के जख्मों को दबाकर उसका खून रोकने का हरसंभव जतन किया। चिकित्सकों के दल के साथ वह भी उस पुलिस के जवान को मुंह से मुंह लगाकर सांस देने की कोशिश (सीपीआर) करते देखे गए। इस प्रक्रिया में उनके चेहरे और कपड़ों पर खून भी लगा देखा गया। बताया जाता है कि बुरी तरह से जख्मी पुलिस कर्मी की बाद में मौत हो गई। उसे हमलावर ने चार या पांच बार चाकू मारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button