बोनी कपूर से पहले भी श्रीदेवी हो चुकी है इस दिग्गज एक्टर से शादी, 3 साल तक छिपाया ये रिश्ता

श्रीदेवी और बोनी कपूर ने 22 साल पहले 1996 में शादी की थी। बोनी कपूर की यह दूसरी शादी थी। श्रीदेवी और बोनी कपूर खास बांड शेयर करते थे लेकिन क्या आपको पता है बोनी कपूर से शादी करने से पहले भी श्रीदेवी शादी कर चुकी थीं? हालांकि श्रीदेवी ने अपनी इस शादी को तीन साल तक मीडिया से छिपाए रखा था।

खबरों की मानें तो श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे। यहां तक की उन्होंने मिथुन को उनकी पत्नी और अपने में किसी एक का चुनाव करने की शर्त भी रखी थी। कहा जाता है कि मिथुन और श्रीदेवी के रिलेशनशिप की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ से हुई थी। इन दोनों एक्टर्स ने कभी भी अपने अफेयर और शादी की बात को स्वीकार नहीं किया। इन दोनों ने साल 1985 में गुपचुप शादी कर ली थी हालांकि मिथुन पहले से ही शादीशुदा थे। कहा जाता है श्रीदेवी की वजह से ही मिथुन और बोनी कपूर के बीच दरार आ गई थी। जब मिथुन को इस बात का शक हुआ कि बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते हैं तो श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी।
OMG: सिग्नल के भिखारी भी पहचानते थे श्रीदेवी की कार, ये थी वजह
कहा जाता है कि जैसे ही मिथुन और श्रीदेवी की शादी के बारे में योगिता बाली को पता चला तो उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। हालांकि लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में योगिता ने कहा था – ‘अगर वो दूसरी पत्नी ले आएंगे तो मैं इस बात को स्वीकार कर लूंगी।’
कुछ समय बाद श्रीदेवी को इस बात का अहसास हो गया था कि मिथुन योगिता बाली को तलाक नहीं देगे। इसके बाद साल 1988 में श्रीदेवी मिथुन से अलग हो गईं। श्रीदेवी और मिथुन की नजदीकियों से योगिता और मिथुन के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं। श्रीदेवी के मिथुन की जिंदगी से जाते ही उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट गई।