बोनी कपूर ने किया श्रीदेवी का अधूरा सपना पूरा…

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ बॉलीवुड में काफी हिट हुई. इसके के तमिल वर्जन में कॉलीवुड स्टार अजीत ने कैमियो किया था. आपको बता दें, श्रीदेवी चाहती थी कि उनके फिल्ममेकर पति बोनी कपूर कोई ऐसी फिल्म बनाए जिसमें अजीत कुमार लीड रोल में रहें. वहीं इसी के बाद इंग्लिश-विंग्लिश के बाद के रिलीज होने के 7 साल बाद अजीत ने बोनी कपूर की फिल्म ‘नारकोंडा पारवई’ में काम किया. जिसके बारे में हाल ही में बोनी कपूर ने जानकारी दी है.

साउथ के एक्टर अजीत की यह फिल्म साल 2016 में आई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘पिंक’ का तमिल रीमेक है, जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद दोनों एक और फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं, जो अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. हाल ही में बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी और इस फिल्म को लेकर फीलिंग शेयर की. यहां देखें उनके ट्वीट.

बता दें, बोनी कपूर ने लिखा,’मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि आज सुबह सिंगापुर में नारकोंडा पारवई (Nerkonda Paarvai) का प्रीमियर होगा. मैं अपनी मेरी पत्नी श्रीदेवी के सपनों को पूरा करने में सफल रहा. यह अजीत कुमार और एच विनोद, सपोर्ट और पूरी कास्ट और टेक्निशियन के बिना सपोर्ट के पूरा नहीं हो सकता था.मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगा.’ फिल्म के बारे में बता दें, आपको बता दें कि नारकोंडा पारवई में अजीत के साथ विद्या बालन (Vidya Balan) भी हैं. फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी. लेकिन सिंगापुर में इसका प्रीमियर रखा गया.

इससे पहले बोनी कपूर ने अजीत कुमार के साथ एक और फिल्म करने की घोषणा कर थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा,’नारकोंडा पारवई की पूरी यूनिट को 8 अगस्त को फिल्म की रिलीज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अगली फिल्म एके60  अजीत कुमार (Ajith Kumar), एच. विनोथ और जी स्टूडियो के साथ अगस्त 2019 में शुरू होगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button