बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कबीर सिंह का धमाल जारी, ये रही अब तक की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बाद भी अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह थमने का नाम ही नहीं लें रही है. लगातार दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखने के बाद तीसरे शुक्रवार यानी कि कल कबीर सिंह ने 5.40 करोड़ का अच्छा-खासा कारोबार किया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कबीर सिंह ने बुधवार यानी 3 जुलाई को 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था और यह फिल्म अब भी खूब सुर्ख़ियों में है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा तीसरे शुक्रवार को हुए कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म तीसरे शुक्रवार भी थिएटर्स में बरकरार है. हालांकि अब अगर तीसरे शनिवार और रविवार थोड़ी रफ्तार पकड़े तो 225 करोड़ का आंकड़ा फिल्म आसानी से पार कर सकती है. फिल्म की कल तक की कुल कमाई 218.60 करोड़ रुपये है.

वीडियो: साहो’ के First Song का टीजर रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज

बात की जाए फिल्म के रिकॉर्ड्स की तो इस साल कबीर सिंह ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और यह साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म बनी है जिसने सबसे तेजी से 200 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया है और इस मामले में कबीर सिंह द्वारा सलमान खान की भारत को भी पछाड़ दिया गया है. भारत को 200 करोड़ की कमाई के लिए 14 दिन लगे थे जबकि कबीर सिंह ने 13 दिन में यह कारनमा कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button