बॉक्स ऑफिस पर गरजा ‘जाट’, 19 दिन में ही Sunny Deol की फिल्म ने कर ली इतनी तगड़ी कमाई

सनी देओल (Sunny Deol) 80 के दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्मों से नवाजा है। उन्हें सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा हो गया है और आज भी उनका चार्म बरकरार है। गदर 2 की तबाही के बाद इन दिनों वह जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर हुकूमत कर रहे हैं।
सनी देओल की फिल्म जाट को पैन इंडिया लेवल पर बनाया गया है, लेकिन इसे रिलीज हिंदी में किया गया। फिल्म की कहानी एक जाट की है जो एक सॉरी के लिए खलनायक राणातुंगा का सिंहासन हिला देता है। पेशे से आर्मी ऑफिसर और दिल से जाट बने सनी देओल ने एक्शन के मामले में एक बार फिर सिनेमाघरों में फैंस को सीटी बजवाने पर मजबूर कर दिया।
दुनियाभर में जाट का राज
सनी देओल की फिल्म जाट को क्रिटिक्स और दर्शक से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है। पुष्पा 2 के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म जाट ने दुनियाभर में कब्जा कर लिया है। फिल्म का कारोबार भारत में भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए मशक्कत कर रहा है लेकिन दुनियाभर में उसने कब का यह मुकाम हासिल कर लिया है।
जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित फिल्म जाट ने 19 दिन के अंदर विदेशों में 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है जबकि भारत में जाट का ग्रॉस कलेक्शन 100.35 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से सनी देओल की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 114.35 करोड़ रुपये हो गया है।
भारत में जाट का चार्म पड़ रहा फीका
बात करें इंडिया नेट कलेक्शन की तो जाट ने भारत में 19 दिन के अंदर नेट 85.62 करोड़ रुपय का बिजनेस कर लिया है। पिछले कुछ समय से फिल्म करोड़ों में नोट छाप रही है, लेकिन मंडे टेस्ट को यह लड़खड़ा गई और कमाई लाखों में सिमट गई। जाट ने 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, रविवार को कमाई 2 करोड़ और शनिवार को 1.4 करोड़ रुपये थी।