नोटबंदी पर अभी अभी: बैंक में अगर थोड़ा भी पैसा जमा कराया है तो इसें…

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद बड़े डिपॉजिट का हिसाब नहीं दे पाने पर सरकार कड़ा एक्शन ले सकती है। 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच 50 दिन के दौरान अपने खाते में जमा अघोषित आय पर 50 फीसदी टैक्स लगेगा।

बड़ी खबर: 4000 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, दुकानों पर उमड़ी भीड़

नोटबंदी पर अभी अभी: बैंक में अगर थोड़ा भी पैसा जमा कराया है तो इसें...

 इसके अलावा चार साल तक इस रकम का 25 फीसदी हिस्सा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर कोई खुद इस अघोषित आय के बारे में नहीं बताता है तो 90 फीसदी टैक्स के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

बड़ी खबर: अब 12 रुपए का फार्म भरने पर सरकार देगी आपको दो लाख रुपए

इसके लिए इनकम टैक्स एक्ट में बड़े बदलाव किए जाएंगे।  मोदी की तरफ से अचानक कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई। इसमें IT कानून में होने वाले बदलावों को मंजूरी दी गई। सोर्सेज के मुताबिक सोना रखने पर सरकार कोई पाबंदी नहीं लगाएगी।
अधिकांश सरकारी और गैरसरकारी बैंकों में नोटबंदी के 39वें दिन भी नकदी की किल्लत दूर नहीं हुई है। केवल कुछ बैंक ही ऐसे हैं, जो अपने खाताधारकों को अधिकतम 24000 रुपये तक की राशि दे रहे हैं।
ज्यादातर बैंकों से उपभोक्ताओं को छह हजार से दस हजार की नकदी ही मिल पा रही है। उधर, कई बैंक ऐसे भी हैं, जहां महज 2000 से 6000 रुपये लेकर ही संतोष करना पड़ रहा है। बैंकों में नकदी की किल्लत के कारण लोग एटीएम पर निर्भर हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button