बैंक खातों से चल रहा था साइबर फ्रॉड का खेल, पुलिस ने तीन को पकड़ा, मास्टर माइंड अब भी फरार

अरावली विहार थाना पुलिस ने अलवर में साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश में जुटी है।
अलवर में साइबर संग्राम अभियान के तहत अरावली विहार पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल बरामद किए, जबकि मास्टरमाइंड जसराज की तलाश जारी है।
जिले में चलाए जा रहे साइबर संग्राम अभियान के तहत साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अरावली विहार थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार ये युवक कटी घाटी स्थित कपिलवस्तु के पास खड़े होकर साइबर ठगी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची अरावली विहार थाना पुलिस ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक यादव, करण यादव और मेघराज सैनी शामिल हैं।
थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि इनसे पूछताछ में सामने आया कि इनके कई बैंक खाते खुले हुए हैं, जिनमें विवेक यादव के करीब आधा दर्जन, करण के पांच और मेघराज के दो बैंक खाते मिले हैं। इनके साथ साइबर फ्रॉड का मास्टर माइंड जसराज गुर्जर भी जुड़ा हुआ है, जिसके चार बैंक खाते सामने आए हैं। अब तक इनके खिलाफ 20 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हुई हैं और करीब 20 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।
जांच में पता चला कि आरोपी बैंक खाते खुलवाते थे और मास्टर माइंड जसराज इन खातों में ठगी की रकम डलवाता था। बाद में आरोपी पैसे निकालकर जसराज को सौंपते थे और इसके बदले 10% कमीशन पाते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मास्टर माइंड जसराज की तलाश जारी है।