बेहद खतरनाक अवतार में नजर आने वाले ‘भल्लालदेव’, देखे खतरनाक वीडियो

फिल्म ‘बाहुबली’ से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राणा दग्गुबतीएक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इन दिनों राणा दग्गुबती अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाथी मेरे साथी ‘ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट भी नजर आ रहे हैं. अब इस फिल्म का वीडियो टीजर रिलीज किया गया है, जो बहुत दमदार है. 1.15 मिनट के इस वीडियो टीजर में राणा दग्गुबती का अवतार देखते ही बन रहा है.

इस फिल्म का नाम 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ ही रखा गया है. यह फिल्म इसी साल 2 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को प्रभु सोलोमन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें राणा दग्गुबती ‘बलदेव’ नाम के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी. बता दें, यह फिल्म राजेश खन्ना की फिल्म का रीमेक नहीं है और इसकी कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है. इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए डायरेक्ट प्रभु बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं.

फिर बीमार हुए इरफान खान, सामने आया ये इमोशनल मैसेज

बता दें, राणा दग्गुबती हिंदी दर्शकों के बीच ‘भल्लालदेव’ के किरदार से मशहूर हैं. अब फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में उनका नया अंदाज देख उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे. राणा दग्गुबती की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘हाउसफुल 4’ थी, जिसमें उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन अहम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button