बेनीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ा, सस्ती लोकप्रियता के लिए दे रहे हैं अनर्गल बयान- कन्हैयालाल चौधरी

हनुमान बेनीवाल की भाजपा को लेकर तीखी बयानबाजी के बाद सरकार की तरफ से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि खींवसर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद से वे मीडिया में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अनर्गल और अमर्यादित बयानबाजी कर रहे हैं।

मंत्री चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की बचकानी हरकतें यह साबित करती हैं कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें किसी योग्य मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

चौधरी ने कहा- हमारी पार्टी ने संगठित रूप से खींवसर उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर बेनीवाल और उनके कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी व ब्लैकमेलिंग का खात्मा किया। अब वे लगातार भाजपा विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ अनर्गल और अशोभनीय टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और बेनीवाल की सस्ती लोकप्रियता की चालें अब सफल नहीं होंगी।

गौरतलब है कि आरएलपी सुप्रीमो बीते सात दिनों से जयपुर के शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और इसी दौरान उन्होंने कई भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने राजस्थान सरकार के मंत्री केके बिश्नोई द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि एसआई भर्ती में हुई गड़बड़ियों को लेकर जो तथ्य उन्होंने उठाए हैं, वे एसओजी की रिपोर्ट में दर्ज हैं और यह सब रिपोर्ट में लिखा है।

Back to top button