बेटे ने किया था मजाक, गुस्से में आकर उसके वृद्ध पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या

जहानाबाद.बिहार के जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र के बंछिली गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद में एक 75 वर्षीय वृद्ध की लाठी डंडे और ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या का कारण हंसी-मजाक में उत्पन्न मामूली विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मजाक के दौरान हो गया था विवाद…बेटे ने किया था मजाक, गुस्से में आकर उसके वृद्ध पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या

मृतक नगीना यादव के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह मृतक के बेटे सोनू कुमार अपने पड़ोसी के घर आए मेहमान जज यादव के साथ कुछ हल्के मूड में मजाक कर रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों में साले-बहनोई की रिश्तेदारी भी निभती रही थी। मजाक के क्रम में ही किसी बात को लेकर सोनू और आरोपी के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया। बात गाली-गलौज से मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच किसी ने सोनू के पिता नगीना यादव को इसकी सूचना दे दी। नगीना बीच-बचाव करने की नीयत से मौके पर पहुंचे तो हमलावर हुए आरोपी पक्ष ने उनके बेटे को छोड़ बूढ़े पिता पर ही लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से प्रहार कर उसे अधमरा कर दिया।

ये भी पढ़े: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पूछा – PM कितनी बार जाते हैं मंदिर? वो सिर्फ हिंदुत्व का दिखावा करते हैं

11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ओकरी ओपी के एएसआई बल्केश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा 11 लोगों के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें से चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार लोगों में सुदर्शन कुमार, रंजीत कुमार, कलेंद्र कुमार और अशोक कुमार का नाम शामिल है। दूसरे पक्ष ने भी एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है। बेहोशी की अवस्था में उसे ओकरी पीएचसी इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट होने की वजह से मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button