बेटी तो सबने देखी है लेकिन, गोविंदा की भांजी की इन तस्वीरों को देख भूल जाएगे सबकुछ…

90’s के दशक में फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार रहे गोविदा ने अपने करियर में एक से बढकर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. बॉलीवुड में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी सफलता का दूसरा नाम हुआ करती थी. गोविंदा के बाद उनकी बेटी टीना आहूजा भी फ़िल्मी में उतर आई हैं वह अभी पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. लेकिन हम आज आपको गोविंदा की भांजी से आपको मिलवायेंगे जो कि टेलीविज़न दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं और काफी अच्छा नाम कामा चुकी हैं. चाहिए जानते हैं इनके बारे में

इस टीवी एक्ट्रेस का नाम हैं रागिनी खन्ना जो रिश्ते में गोविंदा की भांजी हैं. रागिनी टीवी का जाना माना चेहरा हैं और कई टीवी सीरियल में वो अभिनय कर चुकी हैं. अपने टीवी करियर की शुरुवात उन्होंने “राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी” से किया था.

रागिनी ने उसके बाद जसुबेन जयंती लाल जोशी की जॉइंट फॅमिली, ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती, बात हमारी पक्की हैं, सपना बाबुल का .. बिदाई, एक हज़ारों में मेरी बहना हैं. रुक जाना नहीं, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, बदलते रिश्तों की दास्तान दिया और बात हम जैसे टीवी सीरियल में अभिनय किया हैं.

बॉलीवुड की उलाला गर्ल का 40वां जन्मदिन : इस काम में सबसे आगे हैं ‘डर्टी गर्ल’ विद्या बालन

रागिनी खन्ना ने टीवी के कई रियलिटी शो में भी काम किया हैं. इसके साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया हैं जिसमे तीन थे भाई, भज्जी इन प्रॉब्लम,घूमकेतु और गुडगाँव. रागिनी ने कुछ अवार्ड्स शो को भी होस्ट किया हैं.

यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button