बेगूसराय में अमित शाह की हाई-प्रोफाइल बैठक आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेगूसराय में भाजपा की बड़ी बैठक करेंगे। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप ग्राउंड में बने पंडाल में आयोजित इस बैठक में करीब ढाई हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेगूसराय में करीब ढाई हजार कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के 10 सांगठनिक जिलों के मंडल अध्यक्ष तक के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक सहित सभी सक्रिय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के ग्राउंड में पंडाल बनाया गया है, जहां गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की बैठक में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि इस बैठक में आम लोगों और मीडिया की एंट्री नहीं होगी। बैठक के माध्यम से गृह मंत्री मंडल अध्यक्ष तक के कार्यकर्ताओं से सीधा फीडबैक प्राप्त करेंगे, ताकि आगामी चुनावी रणनीति बनाने में मदद मिल सके और विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं एनडीए को इसका सीधा फायदा हो। बैठक का समय दोपहर बाद 3 बजे निर्धारित है, जो करीब तीन घंटे तक चलेगी।

ढाई हजार नेताओं के शामिल होने की उम्मीद

बैठक के लिए बनाए गए पंडाल की कुल क्षमता ढाई हजार लोगों की है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में लगभग 2410 नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अपेक्षित है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के 10 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनमें बेगूसराय, लखीसराय, बाढ़, पटना, पटना ग्रामीण सहित अन्य जिलों के नेता शामिल हैं। बेगूसराय भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने और गृह मंत्री के स्वागत में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

गृह मंत्री अमित शाह हवाई मार्ग से बेगूसराय पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास ही खेल मैदान में हेलिपैड बनाया गया है। आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके। जिला प्रशासन विगत कई दिनों से सुरक्षा और अन्य तैयारियों में जुटा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बुधवार देर रात तक कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button