बुरी खबर: सूरज बड़जात्या के पिता बड़े फिल्ममेकर राजकुमार बड़जात्या का निधन, सेलिब्रिटीज ने जताया दुख

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या का निधन गुरुवार सुबह मुंबई में हुआ। राजकुमार बड़जात्या का प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन के नाम से मशहूर है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इनमें नदिया के पार, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन जैसी कई सुपरहिट फिल्में हैं। राजश्री प्रोडक्शन पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। खासकर 90 के दशक से लेकर अभी तक सलमान खान के साथ मिलकर कई सुपरहिट दी हैं। राजकुमार बड़जात्या के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है।सूरज बड़जात्या के पिता बड़े फिल्ममेकर राजकुमार बड़जात्या का निधन

गजल सम्राट अनूप जलोटा ने ट्वीट किया कि ‘प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनका निधन कुछ समय पहले अस्पताल में हुआ। यकीन नहीं आ रहा है।’
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया कि ‘प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर दुखद है। सूरज बड़जात्या और पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’
फिल्म क्रिटिक्स अक्षय राठी ने ट्वीट किया कि ‘राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। राज बाबू बहुत ही शानदार प्रोड्यूसर थे।’
राजश्री प्रोडक्शन के तहत सलमान खान ने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्में कीं। इन फिल्मों से ही सलमान खान ने बॉलीवुड के सुपरस्टार का तमगा हासिल किया। बता दें कि राजश्री की स्थापना 1947 में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button