बीसीसीआई ने सुब्रमण्यम को चुना टीम मैनेजर, रविचंद्रन अश्विन को बचपन में दी है कोचिंग

नई दिल्ली: तमिलनाडु के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील सुब्रमण्यम को शुक्रवार (28 जुलाई) को एक साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया.

बीसीसीआई ने सुब्रमण्यम को चुना टीम मैनेजर, रविचंद्रन अश्विन को बचपन में दी है कोचिंग

भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बचपन के कोच के रूप में पहचान पाने वाले सुब्रमण्यम तीन अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने दूसरे टेस्ट से पूर्व टीम के साथ जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘उसे एक साल के लिए अनुबंधित किया गया है और दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले श्रीलंका में टीम से जुड़ेंगे.’’ असम और तमिलनाडु की ओर से 74 मैचों में सुब्रमण्यम ने 285 विकेट चटकाने के अलावा 1096 रन भी बनाए. बीसीसीआई ने हालांकि फिलहाल भारत ए और अंडर 19 टीम के लिए मैनेजर नियुक्त नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: LIVE IND vs SL टेस्ट मैच: श्रीलंका ने बनाए 50 रन, अब जीत के लिए बनाने हैं 500 रन

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘एक समय अरमान मलिक को भारत ए का मैनेजर नियुक्त करने की दौड़ में बताया जा रहा था और भारत अंडर 19 मैनेजर के लिए विकल्प प्रकाश भट और शंकर सैनी के बीच था.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि मलिक पात्र नहीं है क्योंकि उसने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है. बाद में फैसला किया गया कि भारत ए और अंडर 19 टीम को सीनियर टीम जितनी श्रृंखला नहीं खेलनी इसलिए पूर्णकालिक मैनेजर नियुक्त करने की जरूरत नहीं है. जरूरत होने पर बीसीसीआई अपने प्रशासन में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button