बीमारी का बहाना बताकर कुछ अभिकर्ता एक वाहन में लदकर भाग निकले, वहीं भाजपा के अभिकर्ता जीत को लेकर गदगद…

मतगणना को लेकर सुबह से ही गल्ला मंडी परिसर में प्रत्याशियों की भले ही चहलकदमी नहीं दिखी हो लेकिन, उनके कार्यकर्ता व लंबरदारों का धमाल रहा। हर प्रत्याशी के एजेंट व समर्थक मतगणना शुरू होने के आधा घंटा बाद तक अपनी जीत का आंकड़ा लोगों को समझाते नजर आए लेकिन, जैसे ही परिणाम आने शुरू हुए वैसे ही भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी के अलावा अन्य प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बोलती धीमी होती गई। करीब 11 बजे तक जब परिणाम की तस्वीर साफ होने लगी तो कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के एजेंट धीरे-धीरे वहां से सरकने लगे। इसी बीच एक प्रत्याशी भी वहां पहुंचते हैं। उन्होंने अपने लोगों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया लेकिन, भाजपा की बढ़त का सिलसिला थमता न देख वह भी वहां से सरक लिए। फिर क्या था, धीरे-धीरे दोनों विधान क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों को छोड़ अन्य दलों के एजेंट धीरे-धीरे मतगणना परिसर से बाहर निकलने लगे। कोई पानी-चाय पीने के बहाने तो कोई बीमारी का बहाना बनाकर। इसी बीच एक दल के अभिकर्ताओं के लिए आया अंगोछा भी लोग छीनते नजर आए। कोई वाहन पोछने के लिए तो कोई हाथ मुंह पोछने के लिए अंगोछा को छुपाता नजर आया। इसी बीच बीमारी का बहाना बताकर एक दल के कुछ अभिकर्ता एक वाहन में लदकर भाग निकले। वहीं भाजपा प्रत्याशियों के अभिकर्ता जीत को लेकर गदगद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button