बीमार को नहीं मिली एम्बूलेंस और डाक्टर, तोड़ा दम
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एम्बुलेंस के इंतज़ार में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. 108 नम्बर पर कई बार फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस न आने पर महिला का दामाद ठेले पर सरकारी अस्पताल ले गया. जहाँ डॉक्टर न होने पर जिला अस्पताल के लिए निकला पर लीलावती ने ठेले पर ही दम तोड़ दिया.
एक साल बेमिसाल का नारा देने वाली योगी सरकार में आम आदमी की ज़िन्दगी की कीमत क्या है, और सिस्टम कितना संवेदनशील है यह देखने को मिला. बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर निवासी लीलावती (60 वर्ष) ने एम्बुलेंस के इंतज़ार में दम तोड़ दिया.
बीमार लीलावती के इलाज़ के लिए परिजनों ने 108 नंबर पर फोन किया और फिर घंटों इंतज़ार के बाद भी एम्बूलेंस नहीं पहुंची. सिस्टम की लाचारगी के आगे बेबस होकर बृद्ध महिला को उसका दामाद ठेले पर ले जाने को मज़बूर हो गया. गाँव के सरकारी अस्पताल में भी जब लीलावती पहुंची तो वहां डाक्टर नहीं थे. लिहाज़ा घर वालों ने जिला अस्पताल जाने का फैसला किया.
बलिया के सीएमओ एसपी राय का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.