बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स पास महिलाओं को मिलेंगे 50,000 रुपये

बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स पास सामान्य, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए डब्ल्यूसीडीसी ने 50,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि वाली योजना शुरू की है। इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

BPSC Incentive Scheme: महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC), जो सामाजिक कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत है, ने बिहार में प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से “सिविल सर्विसेज इन्सेंटिव स्कीम” के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना विशेष रूप से उन महिला अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण की है।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 तक निगम की आधिकारिक वेबसाइट wcdc.bihar.gov.in/Careers के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

50,000 रुपये की एकमुश्त सहायता

योजना के तहत पात्र महिला अभ्यर्थियों को एक बार की वित्तीय सहायता राशि 50,000 रुपये दी जाएगी, जिसका उद्देश्य आगे की तैयारी में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। समय सीमा के बाद किए जाने वाले आवेदन या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई प्रविष्टियां मान्य नहीं होंगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार की सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और पिछड़ा वर्ग (BC) की स्थायी निवासी महिलाओं को मिलेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाएं इस योजना से बाहर रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त-

अभ्यर्थी ने BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की हो

सरकारी विभाग, पीएसयू या राज्य-वित्त पोषित संस्थानों में कार्यरत न हों

योजना का लाभ पूर्व में न लिया हो

कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक?

ऑनलाइन आवेदन में निम्न अपलोड करना होगा-

फोटो, हस्ताक्षर, स्वयं सत्यापित बीपीएससी एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, आवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (केवल BC वर्ग के लिए), बैंक पासबुक/कैंसिल्ड चेक जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी दर्ज हो। बैंक खाते में आधार सीडींग आवश्यक है, केवल लिंकिंग पर्याप्त नहीं मानी जाएगी।

साथ ही प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट/कार्यपालक दंडाधिकारी का हलफनामा देना होगा कि अभ्यर्थी किसी सरकारी वित्त पोषित संस्था में कार्यरत नहीं है और पहले इस तरह की कोई सहायता प्राप्त नहीं की है।

सभी संचार अभ्यर्थी के ईमेल पर होंगे, इसलिए वैध ईमेल आईडी देना अनिवार्य है। गलत जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विस्तृत दिशा-निर्देश WCDC वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी 0612-2506068 पर संपर्क कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button