बीजेपी नेता से टोल मांगना टोल कर्मी को पड़ गया महंगा, पढ़े पूरी खबर

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता से टोल मांगना टोल कर्मी को महंगा पड़ गया. बीजेपी नेता ने टोल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. वाक्या उत्तर प्रदेश के जेवर टोल प्लाजा का है. सारा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.
दरअसल, बुधवार को ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र में टोल प्लाजा पर सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने टोल कर्मी को उस समय जमकर पीटा, जब वह इनसे टोल मांग बैठा. टोल कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है. यह पूरा वाक्या टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये बीजेपी नेता किसी जिले के थे, लेकिन टोल कर्मी के मुताबिक, वह अपने आपको जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष बता रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
इससे पहले आगरा में बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के गार्ड और समर्थकों पर उनके सामने ही टोल कर्मचारियों की पिटाई का आरोप लगा था. कठेरिया आगरा इनर रिंग रोड रहन कला टोल प्लाज़ा से अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे. टोल कर्मियों के साथ कहासुनी के बाद कठेरिया के गार्ड ने उनके साथ मारपीट की.
टोल कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने रामशंकर कठेरिया के दोनों गार्डों पर मुकदमा दर्ज किया था. बाद में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.





