जम्मू-कश्मीर में पूर्ण रूप से सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने तैयार किया यह जबरदस्त प्लान, बनेगी अब पूरी सरकार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कश्मीर घाटी में कमल खिलाने के लिए बड़े मिशन पर काम शुरू कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से दक्षिण कश्मीर की त्राल विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त मिली, उससे पार्टी उत्साहित है. यह इलाका आतंक का गढ़ माना जाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव के प्रभारी बनाए गए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना का मुख्य फोकस कश्मीर में बीजेपी को सबसे ताकतवर बनाने पर है.
त्राल में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी ज्यादा वोट मिलने पर पार्टी नेताओं का मानना है कि यह बीजेपी की घाटी में बढ़ती लोकप्रियता का सबूत है. जम्मू रीजन में बीजेपी पहले से मजबूत है. अविनाश राय खन्ना चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चार अगस्त को जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी में हैं. विधानसभा प्रभारी बनने के बाद उनका यह पहला दौरा होगा.
रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पर्यटकों को जल्द से जल्द अपनी यात्रा खत्म करके जानें को कहा गया…
अविनाश राय खन्ना का मानना है कि जिस तरह से घाटी में तेजी से लोग बीजेपी का सदस्य बन रहे हैं, लगातार चुनावों में पार्टी का वोट शेयर बढ़ रहा है, उसे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जम्मू के साथ कश्मीर बेल्ट में भी शानदार प्रदर्शन करेगी. पार्टी मिशन 44 प्लस को हासिल कर सकती है. 89 सदस्यीय विधानसभा में 87 सीटों पर चुनाव होते हैं. दो सीटें नॉमिनेटेड हैं. इस प्रकार सरकार बनाने के लिए किसी दल को 44 सीटों की जरूरत पड़ती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में 25 सीटें पाकर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि 28 सीटों के साथ पीडीपी नंबर वन पार्टी थी. बीजेपी को सभी सीटें जम्मू रीजन में ही मिली थीं.





