बीकानेर: कृषि मंत्री मीणा की छापामारी, डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद

प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार देर रात बीकानेर जिले के नापासर गांव में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब डेढ़ लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल बरामद किया गया, वहीं पलंग के नीचे रखे बॉक्स से 15 लाख रुपए नकद भी मिले।
सूत्रों के अनुसार मंत्री मीणा को नापासर में नकली बॉयो डीजल के अवैध स्टोरेज की जानकारी मिली थी। सूचना पर उन्होंने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को टीम भेजने के निर्देश दिए और खुद मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री में बड़े-बड़े कंटेनर में ऑयल भी मिला है। यह केमिकल सूरत से लुधियाना और दिल्ली भेजा जाता था, जिसके लिए बाकायदा ई-वे बिल भी बनाए गए थे। जांच में कई ई-वे बिल मिले जो सूरत-अहमदाबाद से उत्तर भारत के शहरों के नाम पर बने थे।
फैक्ट्री संचालक केशव विजय ने दावा किया कि यह केमिकल औद्योगिक उपयोग के लिए तैयार किया जाता है, जिसका इस्तेमाल भुजिया फैक्ट्रियों में होता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर में इस तरह के इंडस्ट्रियल तेल बनाने वाली कई और फैक्ट्रियां भी संचालित हैं।





