बिहार: सौतेली मां से बदतमीजी करने पर पिता हुए आग बबूला, गला घोंटकर की बेटे की हत्या

हत्या के बाद श्याम राम ने अपने बड़े भाई शैलेंद्र राम, पड़ोसी दीना साव और चाचा की मदद से एंबुलेंस मंगाई। शव को बेडशीट में लपेटकर पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव के पास गंगा नदी में फेंक दिया।
नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के बड़ी मुढारी गांव में पिता द्वारा बेटे की गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक 23 वर्षीय पिंटू कुमार था। हत्या का आरोप उसके पिता श्याम राम पर है। घटना 10 अगस्त की रात हुई, जिसका खुलासा बुधवार को हुआ।
गिरफ्तार हुआ पिता, तीन अन्य की तलाश
थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि गुमशुदगी और हत्या की आशंका की सूचना पर पुलिस ने श्याम राम और उसकी पत्नी नीलू देवी को हिरासत में लिया। शुरू में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में नीलू देवी ने सच उजागर किया। उसने बताया कि 10 अगस्त की रात पिंटू उसके साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था, तभी श्याम राम ने देख लिया। पहले विवाद हुआ, फिर श्याम राम ने गमछे से गला घोंटकर पिंटू की हत्या कर दी।
एंबुलेंस से शव गंगा में फेंका
हत्या के बाद श्याम राम ने अपने बड़े भाई शैलेंद्र राम, पड़ोसी दीना साव और चाचा की मदद से एंबुलेंस मंगाई। शव को बेडशीट में लपेटकर पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव के पास गंगा नदी में फेंक दिया।
नाना की शिकायत पर केस दर्ज
मृतक के नाना सहदेव राम के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर श्याम राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। एसडीआरएफ टीम के साथ शव बरामद करने की कोशिश की गई, लेकिन तेज धारा में शव बह गया।
तीन शादियां कर चुका है आरोपी
श्याम राम दिल्ली में मजदूरी और रिक्शा चलाने का काम करता था। वह 20 दिन पहले गांव आया था। उसने तीन शादियां की हैं। पिंटू पहली पत्नी से हुआ बेटा था। वर्ष 2012 में पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दूसरी पत्नी 2014 में छोड़कर चली गई। उसी वर्ष श्याम राम ने तीसरी शादी नीलू देवी से की, जिससे दो संतानें हैं।