बिहार: श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी

पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस टोल फ्री नंबर पर सुल्तानगंज से देवघर मार्ग और पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मुजफ्फरपुर के रास्ते में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है।
सावन की शुरुआत के साथ ही बिहार सरकार ने कांवरियों की सुविधा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पर्यटन विभाग की ओर से श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की मदद के लिए विशेष टोल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके कांवर यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। यही नहीं, विशेष परिस्थिति में कॉल करने वालों की बात मेला के नोडल अफसर से भी कराई जा सकती है।
पर्यटन विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस टोल फ्री नंबर पर सुल्तानगंज से देवघर मार्ग और पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मुजफ्फरपुर के रास्ते में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है। विभाग ने बताया कि इस बार श्रावणी मेले के लिए कुल 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंट सिटी, धांधी बेलारी, कुमरसार, धौरी, सूईया, अबरखा, कटोरिया, इनारावरण, दुम्मा और बासुकीनाथ पथ पर स्थित हैं। इन केंद्रों पर यात्रियों को मेला गाइड के रूप में एक विशेष ब्रॉशर भी मुफ्त में दिया जा रहा है।
सिर्फ अस्थायी नहीं, बल्कि स्थायी संरचनाओं में भी यात्रियों के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। सुल्तानगंज घाट और अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में चेंजिंग रूम, सोलर लाइट और बैठने के लिए बेंच लगाए गए हैं। धांधी बेलारी और मुंगेर के रेन शेल्टरों में पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय, बैठने की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई हैं।
बांका जिले में कई स्थानों पर भी विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। जलेबिया में बने मार्गीय सुविधा केंद्र में फूड कियोस्क, एटीएम, दुकानें, स्वागत कक्ष और पर्यटक सूचना केंद्र बनाया गया है। इसी तरह लुल्हा शिवलोक में रेन शेल्टर और स्वास्थ्य सेवाएं दी गई हैं। टंकेश्वर में कैफेटेरिया और पैंट्री-किचन की व्यवस्था की गई है। सूईया में भी कई स्तरों पर व्यवस्था की गई है जिसमें भोजन स्थल, एटीएम, स्वागत कक्ष, शौचालय और डोरमेट्री शामिल हैं।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कांवर यात्रा मार्ग पर कुल 3366 बेंच, 1037 आरसीसी कांवर स्टैंड और 180 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही इनारावरण और चिहूतजोर जैसे स्थानों पर कैफेटेरिया, सूचना केंद्र और डोरमेट्री की भी व्यवस्था है।
पर्यटन विभाग का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जानकारी या सहायता के लिए वे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।